रायपुर। छत्तीसगढ़ के खाते में एक और राष्ट्रीय पुरस्कार का इजाफा हो गया है। इस बार यह पुरस्कार भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा दिया गया है। प्रथम पुरस्कार जहां ओड़िशा के खाते में गया तो छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।
भारत सरकार से छत्तीसगढ़ को इस बार जो राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है, वह गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को सीसीटीएनएस और आईसीजेएस के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिया है। सीटीएनएस और आईसीजेएस में गुड प्रेक्टिस के लिए देशभर में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने इस पुरस्कार की घोषणा करते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ में क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम और इंटर-ऑप्रेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में बेहतर कार्य हो रहा है, जिसकी वजह से ओड़िशा को प्रथम तो छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश को संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर चयनित किया गया है।
Awards for states for best implementation of ICJS project- Pillar name : Prosecution were also announced today in the Conference of Good practices in CCTNS/ICJS.
1. 1st position – Uttar Pradesh
2. 2nd position – Madhya Pradesh
3. 3rd position – Rajasthan pic.twitter.com/BDvp0IBO0t
— NCRB (@NCRBHQ) December 16, 2021
इस पुरस्कार को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैदी से काम कर रही है, तो प्रदेश में अपराध को कम करने की दिशा में भी सकारात्मक पहल किए जा रहे हैं।