कर्नाटक विधानसभा में अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता के आर रमेश ने भले ही माफी मांग ली है, लेकिन उनकी टिप्पणी को लेकर अब पूरे देश में बवाल मच गया है। कर्नाटका में जहां महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने मोर्चा खोल दिया है, तो वहीं समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने भी बयान को लेकर तीखी टिप्पणी की है।
कांग्रेस नेता रमेश ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में कहा था कि ‘बलात्कार को जब ना रोक सको, तो लेट जाओ और उसका आनंद लो।’ इससे भी शर्मनाक बात यह थी कि उनकी टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष ने आपत्ति दर्ज करने की बजाया ठहाका लगाया, जबकि सदन के भीतर महिलाएं भी उपस्थित थीं।
Read more : BIG BREAKING : ‘बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो’, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का विवादित बयान, मचा बवाल
वरिष्ठ सांसद जया बच्चन ने इस टिप्पणी को लेकर कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में यह बेहद शर्मनाक घटना है। जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग, लोकतंत्र के मंदिर में इस तरह की घटिया बातें कर रहें हैं, सुनकर भी हैरानी होती है, जबकि देश में महिलाएं इस अपराध को लेकर डरी—सहमी रहती हैं।
सांसद जया ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पार्टी स्तर पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। कार्रवाई भी ऐसी कि फिर इन्हें अपनी बात रखने के लिए कोई मंच ना मिले, ताकि वे अपनी घटिया सोच को उजागर ना कर पाएं।