बीजापुर। bijapur नेशनल हाइवे national highway 63 बीजापुर से भोपालपटनम सड़क पर कोड़ेपाल के पास STF के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में 5 जवान घायल हुए हैं. बस बीजापुर से आ रही थी. नेशनल हाइवे national highway के बीचों बीच वाहन पलटने से लंबा जाम लग गया है. वहीं घायल जवानों को जिला हॉस्पिटल district hospital लाने की तैयारी हो रही है.
also read : LATEST NEWS : भूपेश सरकार के आज तीन साल पूरे, प्रदेशभर में मनाया जाएगा उत्सव, मिल सकती है सौगात