रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा, वर्तमान परिस्थितियों के लिहाज से खतरे का ही संकेत हैं। गुरुवार को रायपुर में कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं, तो प्रदेश में 32 नए मरीजों की पहचान हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या जो गिरकर 170 के करीब थी, अब बढ़कर 400 के ऊपर आ गई है।
गौर करने वाली बात है कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ ने भी रफ्तार पकड़ लिया है। दुनिया के दक्षिण अफ्रीका से शुरु हुआ ‘ओमिक्रान’ का सफर जहां 53 से ज्यादा देशों में अपनी जड़े फैला चुका है और हाहाकार मचा रहा है, तो भारत के 11 राज्यों में इसकी जड़े फैल चुकी हैं। कर्नाटक में मिले एक प्रकरण के बाद अब भारत में ओमिक्रॉन के कुल 87 मामले हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं। यहां 32 केस सामने आए हैं। राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 6, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।
Read More : कानून के दायरे में विवाह संस्कार, वैध उम्र की सीमा में इजाफे के पीछे मोदी सरकार की बड़ी सोच
हालात को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार चाहती है कि ‘ओमिक्रान’ को कोई भी प्रकरण प्रदेश में ना आए, तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा है कि तीसरी लहर आती भी है, तो उससे निपटने के लिए सरकार पूरी तैयारी में है।
बहरहाल कोरोना की दूसरी लहर के उस आतंक और उससे मिले दर्द को नहीं भूलाया जा सकता। कोरोना ने कितने घरों को बर्बादी तक पहुंचाया है, उसका अनुभव हर किसी ने किया है, लिहाजा इस बार जो संकेत मिल रहे हैं, उसे देखते हुए अभी से सुरक्षा के उपायों पर ध्यान दिया जाना जरुरी है।