रायपुर। एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व मे आज छत्तीसगढ़ सकार के कार्यकाल को तीन साल पूरे होने पर साइंस कालेज मैदान मे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा मानव श्रृंखला बना कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । मानव श्रृंखला के माध्यम से तीन साल बेमिसाल करके मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मंत्रीमंडल सहित पूरें राज्य के जन मानस को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर बड़ी सख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे, अपने सरकार के कार्यों से उत्सुक नजर आए।*
अमित शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने जो स्लोगन दिया था “” गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ “” ठीक उसी के अनुसार लगातार तीन सालों में छत्तीसगढ़ को गढ़ा जा रहा है, छत्तीसगढ़ लगातार विकास की ओर अग्रसर है । आज तीन सालों में छत्तीसगढ़ राज्य मे शिक्षा का स्तर बढ रहा है, रोजगार के अवसर बढ रहे हैं, आज युवाओं, महिलाओं के लिए सरकार के द्वारा नए – नए भर्ती के आदेश आ रहे हैं। अमित शर्मा ने कहा पूरे देश मे यह साफ देखने को मिल रहा है कि महज तीन साल में ही छत्तीसगढ़ मॉडल सफल रहा है, छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में है वहीं गुजरात मॉडल पूरी तरह फेल हो गया है । छत्तीसगढ़ हर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है । प्रमुख रूप से अरुणेश मिश्रा, कृष्णा सोनकर,संकल्प मिश्रा, देव निर्मलकर,शिवाय चंद्राकर ,
निखिल मिश्रा, लाभांशु यदु, सौरभ कौशिक, तुषार लहरे, तुषार सिंह प्रियाशू देवांगन, रोहन राट्रे, राघव स्वर्णकार, सुमित कश्यप, ब्रिज राज धीवर, हर्ष देशमुख आदि छात्र उपस्थिति थे..!!