रायपुर: भारत की प्राइम वॉलीबॉल लीग के लिए मंगलवार को खिलाड़ियों को नीलामी हुई। जिसमें 400 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। यह लीग में अब तक की सबसे बड़ी नीलामी थी। इसमें छत्तीसगढ़ के सीनियर वॉलीबॉल खिलाड़ी दीपेश सिन्हा को कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने 10.75 लाख रुपये में खरीदा। इसी के साथ दीपेश ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
दीपेश सिन्हा ने बताया कि इसके पहले 2018 में पहली बार हुए प्रो-वॉलीबॉल के ऑक्शन में भी वे तीसरे हाइएस्ट पेड खिलाड़ी रहे थे। उन्हें यू मुंबा फ्रेंचाइजी ने 9 लाख रुपये में खरीदा था। कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स टीम का ट्रेनिंग कैंप 15 जनवरी से कोच्चि में ही लगाया जाएगा। जिसके बाद फरवरी से मुकाबले की शुरुआत होगी।
वहीं भारत के स्टार वॉलीबॉल खिलाड़ियों अशवल राय, कार्तिक ए और जिरोम विनीत को मंगलवार को यहां प्राइम वॉलीबॉल लीग (PVL) की नीलामी में क्रमश: कोलकाता थंडरबोल्ट्स, कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स और कालीकट हीरोज ने सर्वाधिक 15 लाख रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। दिन के पहले सत्र में प्लेटिनम और गोल्ड कैटेगरी के कुल 24 खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा गया और 7 फ्रेंचाइजी कालीकट हीरोज, कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स, अहमदाबाद डिफेंडर्स, हैदराबाद ब्लैक हॉक्स, चेन्नई ब्लिट्ज, बेंगलुरु तारपीडोज और कोलकाता थंडरबोल्ट्स ने शीर्ष खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए बोली लगाई।
इस बार हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में कुल 14 खिलाड़ियों को शामिल करेगी। जिनमें 12 भारतीय और दो विदेशी होंगे। इमसें विदेशी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने 15 लाख रुपये में खरीदा। लीग में 24 मैच खेले जाएंगे।