ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं। दरअसल वह ग्वालियर एक स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें टॉयलेट में गंदगी का अंबार दिखा तो वह खुद ही ब्रश लेकर सफाई में जुट गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने मौके पर ही शीर्ष अधिकारियों को फोन कर स्कूलों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दे डाले।
छात्राओं ने की गंदगी की शिकायत
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शुक्रवार को ग्वालियर के हजीरा स्थित शासकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्राओं से बातचीत की और उनकी परेशानी जानने की कोशिश की। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि स्कूल के शौचालय में बहुत गंदगी है, जिसकी वजह से वह लोग शौचालय जाने में हिचकते हैं। इस पर ऊर्जा मंत्री ने तुरंत शौचालय में साफ-सफाई चेक की तो वहां गंदगी का अंबार देख ऊर्जा मंत्री नाराज हो गए।
खुद ही सफाई करने जुटे ऊर्जा मंत्री
इसके बाद उन्होंने मौके पर ब्रश और झाड़ू इत्यादि मंगवाई और खुद अपने हाथों से शौचालय और उसके आसपास सफाई करने में जुट गए। साफ-सफाई करने के बाद मंत्री ने मौके पर ही शीर्ष अधिकारियों को फोन लगाया और स्कूलों में हर दिन साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
पहले भी कर चुके साफ-सफाई
इससे पहले ऊर्जा मंत्री ग्वालियर के कांच मिल स्थित नवीन पार्क में साफ-सफाई करते दिखाई दिए थे। इस दौरान मंत्री ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। बता दें कि मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर कई बार ऐसे ही सार्वजनिक तौर पर साफ-सफाई करते कई बार नजर आ चुके हैं।