नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस ने भारत में 30 जनवरी 2020 को पहली बार दस्तक दिया था, तब से लेकर अब तक यानी इन दो सालों में देश को कितना नुकसान हुआ है, किसी से छिपा नहीं है। वहीं अब कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ को लेकर जिस तरह का दहशत पूरे विश्व में छाया है, उसे लेकर नीति आयोग ने सख्त और खतरनाक चेतावनी दी है।
नीति आयोग ने ब्रिटेन का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद वहां पर तीसरी लहर आ चुकी है और प्रतिदिन 14 हजार से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं। वहीं भारत में ‘ओमिक्रान’ ने केवल दस्तक दिया है और 12 राज्यों में उसने पांव पसार लिया है। यदि देश के लोग संयमित नहीं रहे, तो बड़ी बात नहीं कि देश में हर दिन 14 लाख मामले आएंगे।
ताजा हालात को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में अब तक 12 राज्यों में 113 ओमिक्रॉन केस मिले हैं। शुक्रवार को 26 केस दर्ज कराए गए। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 40 केस हैं, इसके बाद दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, तेलंगाना और कर्नाटक में 8-8, गुजरात में 7, केरल में 5, उत्तर प्रदेश में 2 और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंड़ीगढ़ में 1-1 मामले मिले हैं।
अग्रवाल ने बताया कि WHO के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा स्ट्रेन के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से पांव पसार रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में ही 24 नवंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहले केस की पहचान की गई थी।