मुंबई से पहुंचे विशेष स्लोक लाईन के प्रशिक्षको ने आज आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल मैं गरियाबंद जिलाधीश निलेश क्षीरसागर एवं जिला पंचायत सी ई ओ संदीप अग्रवाल की उपस्थिति में बच्चों से कहा स्लोक लाईन सीखने वाले बच्चे बेहद जल्दी ध्यान एकाग्र चित्त करने लक्ष्य की तरफ बिना बाहरी भटकाव के चलने तथा एक पतली रस्सी पर चलने की तरह जीवन में भी सटीक बैलेंस करने का हुनर सीख जाते हैं खास बात यह रहा शुभारंभ पर जिले के कलेक्टर तथा जिला पंचायत सी ई. ओ ने बच्चों की हौसला अफजाई के लिए उनके साथ रस्सी पर चलने का प्रयास किया जिसके चलते बच्चों में भी काफी उत्साह जगा
राज्य शासन की विशेष प्राथमिकता वाले आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के बच्चों के लिए गरियाबंद जिला प्रशासन ने मुंबई से विशेष प्रशिक्षण बुलवाकर छत्तीसगढ़ में पहली बार स्लेक लाइन नमक खेल का प्रशिक्षण आयोजित किया है इसमें रस्सी पर बैलेंस बनाकर चलने का हुनर सिखाने के लिए पहुंचे प्रशिक्षकों ने बताया कि इस खेल से ना सिर्फ बच्चों में शारीरिक चुस्ती फुर्ती आती है बल्कि इसे सीखने वाले बच्चे बेहद जल्दी ध्यान एकाग्र चित्त करने लक्ष्य की तरफ बिना बाहरी भटकाव के चलने तथा रस्सी पर चलने की तरह जीवन में भी सटीक बैलेंस करने का हुनर सीख जाते हैं खास बात यह रही कि इस प्रशिक्षण के शुभारंभ पर जिले के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर तथा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी आत्मानंद स्कूल पहुंचे। नजारा उस वक्त बेहद रोचक हो गया जब कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ भी बच्चों की हौसला अफजाई के लिए उनके साथ रस्सी पर चलने का प्रयास किया। कलेक्टर ने आत्मानंद स्कूल के बाद जिले के बाकी स्कूलों से भी 10=10 बच्चों का चयन कर उन्हें भी इसका प्रशिक्षण दिलवाने की बात कही। वही कल से इस प्रशिक्षण को नाले की रेत पर करने को कहा।