रायपुर। दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत चार वर्षीय बी. टेक. डेयरी टेक्नालॉजी एवं द्विवर्षीय डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नालॉजी में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 27 दिसंबर को दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, छोकरा नाला, 36- सिटी मॉल के समीप, लभांडी रायपुर में आयोजित है।
अधिष्ठाता दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर डॉक्टर ए के त्रिपाठी ने बताया कि दोनों ही पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं कक्षा (गणित, भौतिक, रसायन) विषयों के साथ उत्तीर्ण हों अथवा पी.ई.टी. में सम्मिलित होने वाले छत्तीसगढ़ के अथवा दूसरे राज्यों के 12 वीं कक्षा (गणित, भौतिक, रसायन) विषयों के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते हैं | बी. टेक. डेयरी टेक्नालॉजी पाठ्यक्रम दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर में तथा डिप्लोमा डेयरी टेक्नालॉजी पाठ्यक्रम वर्तमान में तखतपुर एवं बेमेतरा में स्थापित डेयरी पॉलीटेक्निक में संचालित किये जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट (www.cgkv.ac.in) का अवलोकन करें अथवा मोबाईल नंबर 7000883138 / 9826152195 पर सम्पर्क कर सकते है।