कोरोना काल की वजह से सिनेमाघरों में जमा धूल अब साफ हो चुका है। धड़ल्ले से रिलीज हो रहीं फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुईं अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और हॉलीवुड की ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ ने अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। लेकिन अब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने अपने पहले दिन की कमाई से सबको पीछे छोड़ दिया है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज के साथ ही कमाई के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके साथ ही पुष्पा 2021 की सबसे बड़ूी ओपनर फिल्म बन गई है। पुष्पा ने पहले दिन ग्रौस 52.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जबकि फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 45 करोड़ रुपए रहा। बता दें कि अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार की जोड़ी हमेशा से हिट रही है। दोनों ने इससे पहले 2004 में आर्या और 2009 में उस ही के सीक्वेल आर्या-2 में साथ काम किया था।
वहीं अगर बात करें इस साल ‘पुष्पा द राइज’ के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की तो वकील साहब ने 46 करोड़ रुपए, स्पाइडर मैन: नो वे होम ने 41.50 करोड़ रुपए, मास्टर ने 40 करोड़ रुपए, अन्नाथे ने 34.70 करोड़ रुपये और सूर्यवंशी ने 31.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
#Pushpa takes HIGHEST OPENING of 2021 in India.
GROSS- ₹ 52.50 cr
NBOC- ₹ 45 cr
Top Day 1 India Gross in 2021 :
1) #Pushpa – ₹ 52.50 cr
2) #VakeelSaab – ₹ 46cr
3) #SpiderMan – ₹41.50cr
4) #Master – ₹ 40cr
5) #Annaatthe – ₹ 34.70cr
6) #Sooryavanshi – ₹ 31.40cr pic.twitter.com/ev3SEWv0xQ
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 18, 2021
इसके बाद इंतजार अब ’83’ का हो रहा है। रणबीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव का अभिनय कर रहें हैं, तो पूरी कहानी 1983 World Cup क्रिकेट पर आधारित है, जिसकी वजह से पूरे देश को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।