रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश वर्ल्यानी का रविवार को निधन हो गया। रमेश वल्र्यानी को हृदयाघात के बाद दिल्ली ले जाया गया था, और वहां फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। रमेश वर्ल्यानी को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था, और फिर इसके बाद रामकृष्ण केयर अस्पताल में दाखिल कराया गया। हालत में सुधार न होने के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया, और वहां फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। रविवार को दोपहर बाद उनकी सांसें थम गई। उनके निधन की खबर से राजनीतिक, और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है।
बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश वर्ल्यानी पूर्व विधायक भी हैं। वहीं अजीत जोगी शासन के समय पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के तौर पर भी उनकी तुती बोलती थी। दिवंगत नेता रमेश राजधानी में बड़े आर्थिक सलाहकार के तौर पर भी प्रतिष्ठित नाम थे। वहीं सिंधी समाज में भी उनका अलग रुतबा था।
वर्तमान में कांग्रेस संगठन में उनकी भूमिका सक्रिय थी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गुडबुक में भी उनका नाम था। ज्यादातर समय उन्होंने पर्दे के पीछे से ही राजनीति की है, लेकिन संगठन में उनकी भूमिका को नकारा नहीं जा सकता।