भारतीय क्रिकेट के सितारे विराट कोहली का समय खराब चल रहा है। वन—डे फॉर्मेट से कप्तानी छिनने के बाद अब टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पर भी बीसीसीआई की दृष्टि वक्र हो गई है। टी—20 की कप्तानी से से विराट ने खुद से होकर इस्तीफा दे दिया था। अब सवाल यह है कि यदि विराट को कप्तानी से हटाया जाता है, तो उनकी जगह कौन लेगा..?
विराट कोहली ने धोनी ब्रिगेड में रहते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिसके बाद विराट कोहली टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद बने और महेन्द्र सिंह धोनी के क्रिकेट से सन्यास लेते ही विराट को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने में बीसीसीआई ने समय नहीं लगाया था।
विडंबना यह रही कि कोहली अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एक भी आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट नहीं जिता पाए हैं। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के हाथों में हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए कोहली की टेस्ट कप्तानी में खतरे में पड़ी हुई है। कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं, लेकिन कप्तानी में वह नाकाम रहे हैं। कोहली अपनी कप्तानी में एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जिता पाए हैं।
ऐसे में अब बीसीसीआई रिप्लेसमेंट पर ध्यान देने लगा है। इस वक्त भारत के पास दिग्गज खिलाड़ियों की कमी नहीं है। वन—डे क्रिकेट में कप्तानी की जवाबदारी रोहित शर्मा को पहले ही सौंपी जा चुकी है, अब टेस्ट क्रिकेट में निगाहें रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत पर जमी हुई है।