रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘ओमिक्रान’ का खतरा ना केवल मंडरा रहा है, बल्कि गहराने भी लगा है। हाल ही में कनाडा से रायगढ़ पहुंचा शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसका सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है। प्रदेश में 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक एक हजार से अधिक लोग विदेशों से आ चुके हैं। उनमें से 6 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। बिलासपुर के दो मुसाफिरों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट भी आ गई है। उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट की मौजूदगी नहीं मिली है, लेकिन अभी तक चार नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।
दूसरी तरफ देश में ‘ओमिक्रान’ ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। रविवार देररात तक सामने आए रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 155 लोगों को ‘ओमिक्रान’ की जद में पाया गया है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 54 केस मिले हैं, तो देश की राजधानी दिल्ली में भी ‘ओमिक्रान’ के 24 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों की बात की जाए तो राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, गुजरात में 11 और केरल में भी 11 मरीज ‘ओमिक्रान’ से संक्रमित है।
देश के 12 राज्यों में ‘ओमिक्रान’ की दस्तक हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में एक शख्स ‘ओमिक्रान’ से संक्रमित मिला है, तो यूपी में 2 लोग इसके शिकार हो चुके हैं। जिससे पूर्वोत्तर के राज्यों पर खतरा मंडराने लगा है।