मुंबई। चलती ट्रेन में चढ़ना या फिर उतरना कितना घातक परिणाम देने वाला होता है, इसके कई प्रमाण सामने आ चुके हैं, उसके बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं चूकते। ताजा मामला महाराष्ट्र के पनवेल रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जहां पर एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करती है और उसका पैर फिसल जाता है।
इस हादसे में भले ही महिला की जान बच गई, क्योंकि ट्रेन ने रफ्तार नहीं पकड़ी थी और सबसे बड़ी बात यह कि स्टेशन पर मौजूद एक आरपीएफ जवान की नजर तुरंत पड़ गई, तो उसने दौड़कर सबसे पहले महिला को ट्रेन के पहिए के नीचे आने से बचा लिया, इसके बाद उस महिला को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया।
#WATCH महाराष्ट्र: आरपीएफ के एक जवान ने पनवेल स्टेशन पर कल चलती ट्रेन में चढ़ते हुए फिसल गईं एक महिला यात्री की जान बचाई। (सोर्स: आरपीएफ) pic.twitter.com/68jYhmoZee
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2021
इस दिलदहला देने वाले हादसे का वीडियो भी जारी हुआ है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दर्दनाक वीडियो को जारी करने के पीछे मकसद घटना को दिखाना नहीं है, बल्कि यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने का संदेश देना है।
एक छोटी सी लापरवाही या जल्दबाजी किसी भी इंसान को सीधे मौत के मुंह में धकेल सकती है, लिहाजा बेहद जरुरी है कि इस तरह की लापरवाही करने से बचें।