ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। अगर आप मोटरसाइकिल (Bike) लेकर देर रात में सफर करते हैं और किन्हीं गली, मोहल्लों से गुजरते हैं या किसी ऐसी जगह से गुजरते हैं जहां कुत्ते मौजूद हों तो आप पाएंगे कि वह कुत्ते (Dog) आपकी मोटरसाइकिल को देखकर भौंकने लगेंगे। हो सकता है कि वह आपको काटने के लिए भी दौड़ें। इस वजह से कई बार हादसे भी हो जाते हैं।
अगर आप भी कभी ऐसी किसी स्थिति में पड़े हैं और जानना चाहते हैं कि ऐसी स्थिति से बचने का क्या रास्ता है, तो हम आपको आज एक बहुत ही आसान का तरीका बताने बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करके आप इस परेशानी से बच सकते हैं। लेकिन, यहां हम आपको सबसे पहले बताना चाहते हैं कि ऐसी स्थिति में कभी भी हड़बड़ाकर मोटरसाइकल को तेज नहीं भगाना चाहिए।
दरअसल, ऐसा सबके साथ होता है, जब भी कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल से कुत्तों वाले इलाके से गुजरता है तो कुत्ते आमतौर पर उस पर भोंकते ही हैं और उन्हें काटने के लिए दौड़ते है। यह तब ज्यादा होता है जब आप तेज रफ्तार पर होते हैं। अगर आप तेजी से मोटरसाइकिल उस जगह से निकाल रहे हैं तो कुत्ते संभावित तौर पर आप पर जरूर भौंकेंगे और काटने के लिए दौड़ेंगे।
तेज ना दौड़ाए बाइक
ऐसी ऐसी स्थिति में आमतौर पर इंसान मोटरसाइकिल को और तेज दौड़ने लगता है, जो कुत्तों को और ट्रिगर करता है। आपको ऐसा नहीं करना है। ऐसी स्थिति में जब कुत्ते मोटरसाइकिल की तरफ दौड़ें तब आपको अपनी मोटरसाइकिल धीरे कर लेनी है या अगर रोक सकते हैं तो रोक लें।
धीरे धीरे चलाए बाइक
मोटरसाइकिल रोकने के बाद धीरे-धीरे उस इलाके से निकल जाए। आप पाएंगे कि कुत्ते ऐसा होता देख आपके पास नहीं आएंगे (Stop Dog Chasing Your Bike) और आप सुरक्षित तौर पर उस इलाके से निकल पाएंगे।