रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज एक मीडिया समूह के द्वारा किसानों की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ ही देश के किसानों के हित और उनकी आर्थिक समृद्धि को लेकर अपनी बात रखी। सीएम बघेल ने कहा की अन्नदाता यदि समृद्ध नहीं है तो देश की समृद्धि कैसे संभव है। उन्होंने देशभर में एमएसपी को लेकर चर्चा छेड़ दी है।
सबसे पहले सीएम बघेल को किया जायेगा याद- राकेश टिकैत
मुख्यमंत्री के बाद पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में जब भी एमएसपी की बात आएगी तो सबसे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को याद किया जाएगा उसके बाद ही एमएसपी पर बात आगे बढ़ पाएगी। टिकैत ने कहा कि सीएम बघेल देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने एमएसपी पर बात की है और बहस छेड़ दी है।
CGOA होरा ने कही यह बात
किसानों की बात मैं बात जब एमएसपी की हुई तो राजधानी के प्रतिष्ठित कारोबारी और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरु चरण सिंह होरा ने कहा कि आज का यह आयोजन देश के किसानों और कारोबारियों के भविष्य को देखकर चर्चा का मंच बना है।
होरा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है जहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एमएसपी पर चर्चा की शुरुआत की है। आगे कहां किया चर्चा केवल प्रदेश तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे देश के लिए यह एक बड़ा संदेश है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को साधुवाद दिया है।