रायपुर। नवा रायपुर स्थित आईटीएम विश्वविद्यालय ने कन्फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से 21 और 22 दिसंबर 2021 को विश्वविद्यालय के उपरवारा नया रायपुर कैंपस में राज्य स्तरीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में यह पहला मेगा जॉब फेयर होगा जो राज्य स्तर पर निःशुल्क पंजीकरण के साथ बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है।
कई कंपनियां इस जॉब फेयर में योग्य उम्मीदवारों को 12 लाख रुपए तक का सालाना पैकेज ऑफर करने जा रही हैं। इस मेगा जॉब फेयर के लिए अब तक 1500 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है जिसमें 100+ कंपनियां योग्य उम्मीदवारों को लगभग 2000 नौकरी के अवसर प्रदान कर रही हैं। 21-22 दिसंबर 2021 को इस रोजगार मेले में 2000 उम्मीदवारों के भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है।
मेगा जॉब मे सभी फ्रेशर और अनुभवी उम्मीदवार चाहे वो किसी भी संकाय से पास-आउट हो इस फेयर में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। सन 2017 से आगामी वर्ष 2022 में डिप्लोमा, आईटीआई, बी.टेक, स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं से पास हुए उम्मीदवारों के लिए यह मेगा जॉब फेयर एक बड़ा ही सुनहरा मौका होगा।