‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ 16 दिसंबर शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। रिलीज होने के पहले दिन ही सबके चहेते सुपरहीरो स्पाइडर मैन को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। शानदार कमाई की थी। दूसरे और तीसरे दिन भी स्पाइडर मैन कमाई के मामले में एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है। ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। तीन दिनों के बाद भी दर्शकों में स्पाइडर मैंने को लेकर क्रेज बना हुआ है। रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने बंपर कमाई की हैं और तीसरे दिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
चौथे दिन भी स्पाइडर मैन ने की रिकॉर्ड कमाई-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने पहले दिन ही 45 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन तीसरे दिन फिर से बढ़त हासिल करते हुए स्पाइडर मैन ने 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चौथे दिन वीकेंड पर को फिल्म ने कमाई में बढ़ोत्तरी करते हुए 28 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ने 107 करोड़ की कमाई कर ली है और ये फिल्म सौ करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है।
स्पाइडर मैन ने एडवांस बुकिंग में ही तोड़ दिए थे रिकॉर्ड-
मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की नई फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ ने रिलीज से पहले सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिल्म को लेकर दर्शकों में कितनी जबरदस्त दीवानगी है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि रिलीज के एक दिन पहले यानी गुरुवार को फिल्म के सारे टिकट लगभग बिक चुके थे। इसके बाद शनिवार और रविवार के शो भी हाउसफुल चल रहे हैं।
हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन नो वे होम’ में टॉम हॉलैंड लीड रोल में हैं और उनके साथ जेंडाया भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को जॉन वॉट्स ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले भी देश रिलीज हुई टॉम हॉलैंड की स्पाइडरमैन फिल्मों ने भी अच्छा कारोबार किया है लेकिन फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए हैं। ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ ने देश में रिलीज हुई हॉलीवुड की टॉप 10 ओपनिंग लिस्ट में सीधे दूसरे नंबर पर एंट्री मारी है।
अब तक भारत में हॉलीवुड की जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं उनमें से सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड अब तक मार्वल की ही फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के पास है। फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने साल 2019 में 53.10 करोड़ रुपये की कमाई रिलीज के पहले दिन ही कर ली थी, और अब मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की नई फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ भी देश में शानदार कमाई कर रही है। ‘स्पाइडर-मैन’ को सबसे अच्छी प्रतिक्रिया मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों से मिल रही है।