ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। केंद्र सरकार ने इंटरनेट पर देश विरोधी गतिविधियों और फेक न्यूज फैलाने वाली 2 वेबसाइट्स और 20 यूट्यूब चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है। इंटेलीजेंस एजेंसियों और सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting ) के साझा प्रयास से इन चैनल्स और साइट्स की पहचान की गई।
चैनल्स और साइ्ट्स को पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था। इनका उपयोग कश्मीर, आर्मी, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, CDS जनरल बिपिन रावत जैसे विषयों पर गलत और भड़काने वाली पोस्ट किया जा रहा था। वहीं, यूट्यूब चैनल्स ने कृषि कानूनों और CAA के खिलाफ प्रदर्शन के मुद्दों पर भी पोस्ट किया था। इन चैनलों के जरिए 5 राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों में माहौल खराब करने की आशंका थी।
In a closely coordinated effort between intelligence agencies and Ministry of Information & Broadcasting, the Ministry on Monday ordered the blocking of 20 channels on YouTube and 2 websites spreading anti-India propaganda and fake news on the internet: Govt of India pic.twitter.com/B1vVR0QI03
— ANI (@ANI) December 21, 2021
पहली बार आईटी एक्ट का हुआ इस्तेमाल
आपको बता दें कि आईटी एक्ट के तहत 20 यूट्यूब चैनलों के साथ ही साथ 2 वेबसाइट को भी हमेशा के लिए बै न किया गया है। आईटी एक्ट में हाल ही में कुछ गाइडलाइन शामिल किए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की मदद से भारत के लोगों को एक ख़ास विचार परोसा जा रहा था। उन्होंने कहा कि इनमें “नया पाकिस्तान” नाम का एक यूट्यूब चैनल था। जिसके यूट्यूब पर दो मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर थे। इस चैनल पर कश्मीर के साथ ही साथ किसान को लेकर भी वीडियो डाले जा रहे थे।