रायपुर। छत्तीसगढ़ में दशकों बाद इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते वर्ष की तुलना में इस बार हाड कंपाने वाली ठंड से पूरा प्रदेश प्रभावित है। हालात यह है कि ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो रही हैं। दिनभर कंपकपी के बाद पूरी रात ठिठुरन में बीत रही है। प्रदेश में सालों बाद पड़ी तेज ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया है, ताकि हालात असामान्य ना हो।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश जारी किया है कि प्रशासनिक स्तर पर लोगों की सुविधाओं का ख्याल करते हुए अलाव की व्यवस्था कराई जाए, ताकि ठंड की वजह से प्रदेश के लोगों को किसी भी तरह से असुविधाओं का सामना ना करना पड़े।
📢 प्रदेश में शीत लहर के प्रभाव को देखते हुए मा. मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने व जरूरतमंदों को कंबल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
नागरिकों को ठंड के कारण किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 21, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, वहां से आज वे उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच चुके हैं। दिल्ली और यूपी की तर्ज पर इस बार छत्तीसगढ़ में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिंता व्यक्त की है और प्रदेश के लोगों की सुरक्षा का ख्याल करते हुए प्रशासन को निर्देशित किया है।
ओस की बर्फ की चादर नजर आई
बता दें कि छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर के आउटर में भी हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है। सोमवार रात को शहर के आउटर में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया। इधर अंबिकापुर और पेंड्रा रोड में तापमान 5 डिग्री के आसपास रहा। जशपुर जिले में आज सुबह तापमान 3 डिग्री तक दर्ज किया गया। ठंड से पठारी क्षेत्रों में ओस की बर्फ की चादर नजर आई। जानकारी के अनुसार पंडरापाठ, महनई, नन्हेंसर, सन्ना समेत कई इलाकों में ओस की बूंदें जम गई।
Read More : CG Weather News : छत्तीसगढ़ के ऐसे इलाके, जहां ओस की बूंदे भी बन रही बर्फ, अलाव भी नहीं आ रहे काम
देशभर में पड़ी कड़ाके की ठंड पिछले साल दिसंबर की तुलना में ज्यादा है। जैसे रायपुर में 2020 में दिसंबर का न्यूनतम तापमान सबसे कम 21 तारीख को 10.5 डिग्री तक गिरा था। इस साल 20 दिसंबर को 9.5 है।