रायपुर। छत्तीसगढ़ में बैंक खातेदारों को साजिश के तहत फंसाने और उनके खाते में सेंधमारी करने जोरशोर से अभियान चल रहा है। राजधानी रायपुर में पदस्थ पुलिस अफसर ने फेसबुक पर इस तरह के फर्जी मैसेज को अपने वॉल पर शेयर करते हुए खातेदारों को सचेत रहने की सलाह दी है। इस तरह का मैसेज उन्हें भी प्राप्त हुआ था, जिसके बाद राजधानी में पदस्थ पुलिस अफसर ने प्रदेश के सभी खातेदारों को आगाह किया है कि झांसे में ना आएं और अपने बैंक से संपर्क करें, ताकि आर्थिक अपराध के शिकार होने से बच सकें।
पुलिस अधिकारी ने अपने फेसबुक वॉल पर जिस मैसेज को वायरल किया है, उसमें एसबीआई खातेदारों को एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें खाता बंद करने की सूचना दी जाती है और केवाईसी अपडेट करने कहा जाता है। 24 घंटे के भीतर केवाईसी अपडेट नहीं किए जाने की स्थिति में खाता बंद किए जाने की बात भी मैसेज में शामिल है।
बैंक खातों में सेंधमारी करने वालों की साजिश
वहीं एक नंबर दिया जाता है, जिस पर कॉल कर अपनी केवाईसी की जानकारी देने के लिए कहा जाता है ताकि खाता बंद होने से बच सके। दरअसल, यह सब फर्जीवाड़ा कर बैंक खातों में सेंधमारी करने वालों की साजिश का हिस्सा है, जिसमें फंसकर लोग अपने खाते की जानकारी यह समझकर दे देते हैं कि उनकी मदद की जा रही है। लेकिन हकीकत यह है कि इस तरह से खातेदारों को जाल में फंसाया जाता है और फिर बैंक खाता से सारी रकम पार कर ली जाती है।
लिहाजा सभी बैंक खातेदारों से, खासतौर पर SBI के खातेदारों से अपील की जा रही है कि इस तरह के जालसालों से बचकर रहें और किसी भी तरह से मैसेज आने पर अपने बैंक से संपर्क करें, ताकि आर्थिक अपराध का शिकार होने से बच सकें।