रायपुर। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (CG Corona Update Omicron New variant of Corona virus) के संक्रमितों की तेजी से संख्या बढ़ रही है। इस बीच छग की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक सुंदर नगर की रहने वाली 56 वर्षीय महिला 16 दिसंबर को रायपुर लौटी थी, उसे होम क्वारंटाइन में रखा गया था। 19 दिसंबर को सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया, जिसकी 20 दिसंबर को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने एक सप्ताह के लिए आइसोलेशन में डाल दिया है।
also read : CG CRIME NEWS : चॉइस सेंटर संचालक का फर्जीवाड़ा, एक प्रवेश पत्र दो लोगों को किया जारी, ऐसा हुआ भंडाफोड़
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह के बाद महिला का दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की होगी। राहत इस बात का है कि प्रदेश में 24 घंटे में सिर्फ 13 नए केस रिपोर्ट तथा 41 डिस्चार्ज हुए हैं। 21 जिलों में एक भी केस नही मिले हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 304 हो गए हैं। रायपुर में सर्वाधिक 3 नए मरीज मिलने से एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 36 हो गया है।