अपने परिवार के भविष्य की चिंता हर किसी को होती है, लेकिन केवल चिंता से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, यह हकीकत है। इसलिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि विपरीत समय आने और आपकी अनुपस्थिति के बाद भी आपके परिवार की जरुरतें पूरी होती रहीं, एक नियमित आय का साधन बने रहे। खासतौर पर यह चिंता जीवनसंगिनी और बच्चों को लेकर हर किसी के मन में रहती है।
इस समस्या से समाधान के लिए केंद्र सरकार ने एक ऐसी योजना शुरु की है, जिसमें निवेश कर आप अपनी जीवनसंगिनी के लिए एक नियमित आय की व्यवस्था कर सकते हैं। जिससे उन्हें परिवार के पालन पोषण के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ ताउम्र मिलता रहता है। इसके लिए आपको National Pension Scheme में निवेश करना चाहिए।
एकमुश्त राशि भी मिलेगी
आप अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट खोल सकते हैं। NPS अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा। साथ ही हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी। इतना ही नहीं, NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी। इससे आपकी वाइफ 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी।
हर माह छोटी सी राशि का निवेश
आप न्यू पेंशन सिस्ट (NPS) अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं। आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है। नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं।
एकमुश्त कितनी मिलेगी रकम और पेंशन
उम्र- 30 साल
निवेश की कुल अवधि- 30 साल
मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपये
निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10 फीसदी
कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रुपये (मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं रकम)
एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम – 44,79,388 रुपये
अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी – 67,19,083 रुपये
मंथली पेंशन- 44,793 रुपये।