प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 16 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट में करीब 1 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। ये महिलाएं स्वयं सहायता समूह की हैं। महिलाओं को ये रकम दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत हस्तांतरित की गई है। मिशन का उद्देश्य महिलाओं को कौशल और संसाधनों के साथ प्रोत्साहन प्रदान करना है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के जरिए देश भर में महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप्स और ग्रामीण संगठनों से जोड़ा जा रहा है। पीएम ने आगे कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों को मैं आत्मनिर्भर भारत अभियान का चैंपियन मानता हूं। ये स्वयं सहायता समूह, असल में राष्ट्र सहायता समूह हैं।
इसके अलावा कन्या सुमंगल योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई है। कन्या सुमंगला पर पीएम मोदी ने कहा कि ये योजना गांव-गरीब के लिए, बेटियों के लिए भरोसे का बहुत बड़ा माध्यम बन रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 202 टेक होम राशन प्लांट का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की महिलाओं की आमदनी भी होगी और गांव के किसानों का भी लाभ होगा। ये सशक्तिकरण के वो प्रयास हैं जो यूपी की महिलाओं के जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
बैंक सखियों पर क्या बोले: प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार ने बैंक सखियों के ऊपर करीब 75 हजार करोड़ के लेने देन की जिम्मेदारी सौंपी है। ज्यादातर बैंक सखियां वो बहने हैं जिनके ख़ुद के बैंक के खाते नहीं थे, लेकिन आज इन महिलाओं के हाथों में डिजिटल बैंकिंग की ताकत आ गई है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि रोजगार के लिए, परिवार की आमदनी बढ़ाने के लिए जो योजनाएं चल रही हैं, उसमें भी महिलाओं को बराबर का भागीदार बनाया जा रहा है। उन्होंने मुद्रा योजना का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज गांव-गांव में, गरीब परिवारों से भी नई-नई महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही है।