रायपुर। राजधानी पुलिस ने लोगों द्वारा विगत 3 माह में फ्लिप्कार्ट और अमेजन के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर धारदार और बटनदार चाकू मंगाये जाने की सूची प्राप्त हुई है। सूची में नामित व्यक्तियों के लिए रायपुर पुलिस ने तस्दीकी अभियान शुरू किया है। सभी से पुलिस ने चाकू जप्त किया है। इस अभियान में अलग – अलग थानों द्वारा लोगों से 72 धारदार और बटनदार चाकू जमा कराया गया है।
चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले 3 महीने में ऑनलाइन आर्डर कर मंगाये गये 72 धारदार और बटनदार चाकू को जब्त किया गया है। सूची में नामित व्यक्तियों के लिए रायपुर पुलिस ने तस्दीकी अभियान शुरू किया है। तस्दीकी अभियान में अलग – अलग थानों द्वारा लोगों से 72 धारदार एवं बटनदार चाकू जमा कराया गया है। अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही ऑनलाइन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साइट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।