जींद। हरियाणा के जींद में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। तीनों के शव फंदे पर लटके हुए थे। एक साथ तीन लोगों की मौत से गांव में सनसनी फैल गई। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया कि मरने वाले पति-पत्नी और बेटा है। वहीं, इसी परिवार के एक सदस्य ने भी एक महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। मामला पंजाब सीमा के साथ लगते जींद के गांव धनौरी का है।
मिल जानकारी के अनुसार पंजाब सीमा के साथ लगते गांव धनौरी में मंगलवार रात ओमप्रकाश, उसकी पत्नी कमलेश व पुत्र सोनू ने जान दे दी। तीनों के शव घर पर ही फंदे पर लटके मिले। लगभग डेढ़ माह पहले गांव धनौरी निवासी नन्हा का शव बोरी में बंद माइनर में मिला था। पुलिस को नन्हा की हत्या का शक ओमप्रकाश के परिवार पर लग रहा था और पुलिस उसकी एंगल से जांच कर रही थी। हत्या के मामले में नाम आता देखकर ओमप्रकाश के छोटे भाई बलराज ने भी करीब एक माह पहले जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से ओमप्रकाश का परिवार मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बुधवार सुबह ओमप्रकाश, उसकी पत्नी कमलेश व बेटे सोनू का शव भी घर पर ही फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
पड़ोसियों ने देखा, तो लटका मिला शव
पुलिस के अनुसार गांव धनौरी निवासी ओमप्रकाश के परिवार के सदस्यों द्वारा फंदा लगाने का पता उस समय लगा जब पड़ोसियों ने बुधवार को कोई भी सदस्य बाहर नहीं दिखाई दिया। जब पड़ोसियों ने घर पर आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो तीनों के शव फांसी पर लटके हुए थे। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना गढ़ी थाना पुलिस को दी।
आत्महत्या के कारणों की जांच जारी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार बलराज के आत्महत्या करने के बाद से ओमप्रकाश का परिवार परेशान दिखाई दे रहा था और ग्रामीणों से भी कम बात करते थे। ओमप्रकाश के परिवार द्वारा उठाए गए कदम से ग्रामीण हैरान है और उनका कहना है कि किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि ओमप्रकाश का पूरा परिवार यह कदम उठा लेगा। एएसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।