ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। आयकर विभाग ने देश के कई हिस्सों में चीनी मोबाइल कंपनियों से जुड़ी जगहों पर छापेमारी की। आईटी अधिकारियों ने बुधवार सुबह से छापेमारी शुरू की। कथित गड़बड़ियों का पता लगने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह कदम उठाया है।
सूत्रों के मुताबिक कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, कॉरपोरेट दफ्तरों और गोदामों में छापेमारी जारी है। इस साल अगस्त में उपकरण बनाने वाली चीनी कंपनी जेटीई पर गुरुग्राम में इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। उनके इंडिया चीफ से भी आईडी डिपार्टमेंट ने पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक डिपार्टमेंट ने कई टैक्स उल्लंघनों का पता लगाया था। हाल ही में मोबाइल फोन, लोन एप्लिकेशन और ट्रांसपोर्ट बिजनेस में शामिल कई चीनी कंपनियों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने रेड डाली थी।