सपने में हर किसी चीज को देखने का अलग-अलग संकेत होता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर सपने का मतलब है. साथ ही सपने भविष्य की घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं. कुछ सपने अच्छे संकेत देते हैं जबकि कुछ सपने अशुभ संकेत देते हैं. इसके अलावा कुछ सपने धन भविष्य में धन लाभ की ओर इशारा करते है. जानते हैं कि कौन से पहने धन लाभ की ओर इशारा करते हैं.
सपने में तोता (Parrot in Dream)
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में तोता देखना बहुत शुभ है. यदि सपने में तोता दिखाई दे तो इसका मतलब है कि जल्द ही धन मिलने वाला है. साथ ही धन से जुड़ी कोई बड़ी योजना सफल होती है.
सपने में कमल फूल (Lotus Flower in Dream)
सपने में कमल के फूल का दिखना शुभ संकेत देता है. कमल का फूल धन की देवी लक्ष्मी को अतिप्रिय है. इसलिए सपने में कमल दिखाई देना अचानक धन लाभ का संकेत माना जाता है.
सपने में हाथी (Elephant in Dream)
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में हाथी देखना शुभ है. सपने में हाथी दिखाई देना इस बात का संकेतक है कि आने समय में धन लाभ होने वाला है.
सपने में मधुमक्खी (Honey Bee in Dream)
सपने में मधुमक्खी देखना भी बहुत शुभ संकेतक होता है. अगर सपने में मधुमक्खी का छत्ता दिखे तो इसका अर्थ है कि बहुत जल्द किसी से बहुत सारा मिल सकता है.