नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ का प्रसार तेजी से हो रहा है। इस नए वैरिएंट की चपेट में सबसे ज्यादा 65 लोग महाराष्ट्र से आए हैं, तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 64 मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं तेलंगाना 38 मरीजों के साथ तीसरे स्थान पर है। कोरोना के इस नए वैरिएंट ने अपनी जद भी बढ़ा ली है और अब देश के 17 राज्यों में इसका प्रभाव देखने में आ रहा है।
गुरुवार को 4 राज्यों में ओमिक्रॉन के 64 नए केस सामने आए। इसमें से तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में नए वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 325 हो गई है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 65 मामले महाराष्ट्र में सामने आ चुके हैं। 64 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे और 38 केस के साथ तेलंगाना तीसरे नंबर पर है।
छग में बनाया गया वार रूम
देश में ‘ओमिक्रान’ के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए छग सरकार ने पूर्व तैयारियां शुरु कर दी है। प्रदेश में ‘ओमिक्रान’ वार रूम तैयार कर लिया गया है, ताकि कोई एक भी मामला आते ही तत्काल सतर्कता बरती जा सके।
10 गुना तेज संक्रमण
डब्लूएचओ सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगाह कर दिया है कि यह डेल्टा वैरिएंट से भिन्न है और उसके मुकाबले 10 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण की क्षमता रखता है, जिसकी वजह से सतर्कता सबसे ज्यादा जरुरी है।