हरनाज संधू आज की तारीख का वह चमकता सितारा है, जिसने ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब तो अपने नाम किया है, लेकिन गौरव भारत का बढ़ाया है। इससे पहले भारत के नाम यह खिताब उस वक्त आया है, जब हरनाज संधू ने जन्म लिया था। जी हां, साल 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था, उसके बाद अब हरनाज संधू ने यह खिताब अपने नाम किया है।
हरनाज संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को पंजाब के गुरदासपूर के एक छोटे से गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम प्रीतमपाल सिंह संधू है और माता का नाम रबिन्द्र कौर संधू है। इनका एक भाई है जिसका नाम हरनूर सिंह संधू है।
मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा को अपना आइडल मानने वाली हरनाज संधू ने भविष्य को लेकर अपनी बातों को शेयर किया है। पेशे से मॉडल हरनाज का निक नेम ‘कैंडी’ है। उन्होंने अभिनय को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि वह एक्टिंग की दुनिया में उतरेंगी। हरनाज का स्पष्ट मत है कि वे अभिनय की दुनिया में अलग मुकाम पाना चाहती हैं।
हरनाज ने कहा कि ‘मैं एक सामान्य अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हूं, मैं एक प्रभावशाली अभिनेत्री बनना चाहती हूं जो मजबूत किरदार चुने और रूढ़ियों को तोड़े कि औरतें क्या हैं और वो क्या कर सकती हैं। मैं अपने अभिनय से लोगों को प्रेरित करना चाहती हूं।
मैं एक सामान्य अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हूं, मैं एक प्रभावशाली अभिनेत्री बनना चाहती हूं जो मजबूत किरदार चुने और रूढ़ियों को तोड़े कि औरतें क्या हैं और वो क्या कर सकती हैं। मैं अपने अभिनय से लोगों को प्रेरित करना चाहती हूं: हरनाज संधू, मिस यूनिवर्स 2021 pic.twitter.com/5AEUesjawK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2021