ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। दक्षिणी बांग्लादेश से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ शुक्रवार को यात्रियों को ले जा रही एक नाव में आग लगने से कम से कम 36 लागों की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। यह हादसा राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर दूर झालकोटी जिले में हुआ, जब सुगंधा नदी में नाव के इंजन में आग लग गई। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नदी के बीच में नाव में आग लग गई। प्रशासन ने कम से कम 36 शवों को बरामद किया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकतर लोगों की मौत आग में झुलसने से हुई और कुछ लोग जान बचाने के लिए नदी में कूद गए थे। इस दर्दनाक हादसे में 200 से ज्यादा लोग आग से झुलस गए, जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
आग पर पाया गया काबू
बारगुना जा रही नाव ‘एमवी अभिजन-10’ के इंजन रूम में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को तड़के 3 बजे लगी। यह नाव ढाका से रवाना हुई थी। फायर सर्विस कंट्रोल रूम ने एक बयान में कहा कि जानकारी मिलने के बाद 15 दमकल यूनिट को घटनास्थल पर सुबह 3:50 बजे भेजा गया था और 5:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
36 people dead after massive fire breaks out aboard a ferry in southern Bangladesh: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2021
500 यात्री थे सवार
हादसे में घायल एक व्यक्ति ने बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार को बताया, “सुबह 3 बजे के आसपास इंजन रूम में अचानक आग लगी थी और गबखान पुल के नजदीक आग तेजी से फैलने लगी। बच्चों और बुजुर्ग समेत नाव पर करीब 500 यात्री थे। इनमें से कई लोग नदी में कूद गए। आग लगने के बाद मैं, मेरी पत्नी और मेरा साला तीनों नदी में कूदकर किनारे तक पहुंच गए। ”
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 9 बजे तक कम से कम 90 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तलाशी अभियान अब भी जारी है। अधिकारियों ने शुरुआती तौर पर कहा है कि आग इंजन रूम में लगी, जो बाद में नाव के बाकी हिस्सों में फैल गई।