देश में ‘ओमिक्रान’ ने अपनी जद बढ़ा दी है। देश के 17 राज्यों में दस्तक ही नहीं, बल्कि दहशत का माहौल है। आलम यह है कि देश में ‘ओमिक्रान’ के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गनीमत सिर्फ यह है कि कोरोना के इस नए वैरिएंट की वजह से अभी तक किसी की भी जान नहीं गई है, लेकिन खौफ बढ़ गया है।
दूसरी तरफ ‘ओमिक्रान’ के खतरे को भांपते हुए अब राज्यों की सरकारों ने सख्त फैसला लेना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रदेश में ओमिक्रॉन की संभावित लहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया।
फैसला 25 दिसंबर से लागू
UP सरकार का यह फैसला 25 दिसंबर से लागू होगा। आदेश के तहत नई गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसके मुताबिक शादियों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं। लोग 25 दिसंबर की रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। इस आदेश के बाद क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों को झटका लगा है।
कोरोना के केस कम होने पर 4 महीने पहले ही UP से नाइट कर्फ्यू हटाया गया था। यहां कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 236 से ज्यादा है। देश के किसी भी राज्य से या विदेश से UP की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाएगी। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। UP सरकार आज दोपहर तक इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी कर सकती है।
ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 360 हो गया
देश में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। गुरुवार को देश में 84 नए ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। देश में अब तक मिले कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 360 हो गया है। वही 114 ओमिक्रॉन पेशेंट ठीक हो चुके हैं। देश में ओमिक्रॉन से अब तक कोई मौत नहीं हुई है।