रायपुर। अभनपुर में सतनाम शोभायात्रा के दौरान पिस्तौल वाली लाइटर लहराकर डांस करता हुआ वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 22 दिसम्बर की शाम को अभनपुर में सतनाम शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान शोभायात्रा में शामिल भारत पिता सुनील मार्कंडेय (19 वर्ष) नामक एक युवक हाथ में पिस्तौल लहराकर डांस करने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। आज 24 दिसम्बर को एक न्यूज़ चैनल में इस संबंध में समाचार प्रसारित होने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अभनपुर थाना प्रभारी ए.ए. अंसारी ने स्टाफ को आरोपी युवक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
घंटे भर में गिरफ्तार हुआ आरोपी
घंटे भर से भी कम समय में पुलिस स्टाफ ने आरोपी की तलाश कर उसे अभनपुर बस्ती से गिरफ्तार कर थाना लाये। यहाँ थाना प्रभारी अंसारी के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह पिस्तौल न होकर प्लास्टिक की पिस्तौल वाली लाइटर है, जिसके साथ उसने अपना डांस करते हुए वीडियो बनवाया था और खुद यूट्यूब पर अपलोड किया था, जो बाद में शायद अन्य सोशल मीडिया माध्यम में वायरल हो गया। आरोपी की स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध आज शाम को ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाई करते हुए एसडीएम अभनपुर के न्यायालय में पेश किया।