करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कुछ दिनों पहले कोविड का शिकार हो गई थीं. जबसे उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तबसे वह घर पर क्वारंटाइन पर ही हैं. अब बीएमसी की तरफ से जानकारी आई है कि करीना का ओमिक्रॉन टेस्ट हुआ था और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. दरअसल, करीना का ओमिक्रॉन के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
करीना के अलावा अमृता अरोड़ा (Amrita Arora), माहीप कपूर (Maheep Kapoor), सीमा खान (Seema Khan) का भी यही टेस्ट हुआ था. हालांकि उनकी रिपोर्ट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है।
बता दें कि करीना ने खुद अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था, मेरी कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने तुरंत खुद को आईसोलेट कर लिया है और सभी सावधानी का ध्यान रखा जा रहा है. मैं उन सभी से रिक्वेस्ट करती हूं जो भी मेरे कॉन्टैक्ट में आए वो प्लीज अपना टेस्ट करवाएं. मेरी फैमिली और स्टाफ का डबल वैक्सीनेशन हुआ है. उनमें से किसी में भी कोई लक्षण नहीं दिखे हैं. मैं ठीक महसूस कर रही हूं.
परिवार को कर रही हैं मिस
कोविड का शिकार होने के बाद करीना सभी से दूर हैं. वह हाल ही में बेटे तैमूर अली खान का बर्थडे भी नहीं सेलिब्रेट कर पाई थीं. सैफ अली खान जो शूटिंग के लिए गए हुए थे वह भी काम से ब्रेक लेकर वापस आ गए हैं. हालांकि वह करीना से अभी तक नहीं मिल पाए हैं. सैफ, ऐसे वक्त में करीना को इमोशनली सपोर्ट करने के लिए मुंबई वापस आए हैं.