ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। मां बनने के बाद हर औरत अपने बच्चे को दूध पिलाती है। यह तजुर्बा कई बार तब बुरा होता है जब मां के स्तन में कुछ दिक्कत हो जाए। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका की एक महिला के साथ। महिला के ब्रेस्ट में दिक्कत हो गई जिसकी वजह से उसे अपने बच्चे की जगह अपने पति को स्तनपान कराना पड़ा।
डक्ट ब्लॉक की वजह से ब्रेस्टफीड कराने में हुई दिक्कत
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के अलास्का में रहने वाली जेनिफर नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। जेनेफर ने बताया कि उनकी बेटी के पैदा होने पर उन्हें उसे ब्रेस्टफीड कराने में दिक्कत आ रही थी। उन्होंने बताया कि उनके स्तन में मिल्क डक्ट ब्लॉक हो गई थी। इसकी वजह से उसमें से दूध बाहर नहीं आ रहा था। इस वजह से वह अपनी बेटी को दूध नहीं पिला पा रही थीं।
बढ़ सकता था कैंसर का खतरा
जेनेफर ने यह भी बताया कि मिल्क डक्ट ब्लॉक होने की वजह से उनके स्तन में बहुत ज्यादा दर्द भी हो रहा था। इसके बाद उन्होंने इसके बारे में पता किया तो पता चला कि ब्लॉकेज की वजह से उनके स्तन में कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। जेनेफर ने इसके इलाज के बारे में पढ़ा। इसमें बताया गया कि ब्रेस्ट को सक करके इसमें से दूध बाहर निकालना पड़ेगा। इसके बाद इसमें से ब्लॉकेज खत्म होगा।
पति को कराई ब्रेस्ट फीडिंग
इस बीमारी के इलाज के लिए जेनेफर ने अपने पति से मदद मांगी। उनके पति ने इसके लिए मना नहीं किया। जेनेफर ने अपने पति को ब्रेस्ट फीडिंग कराई। जेनेफर ने बताया कि दो दिन काफी दर्द में रहने के बाद जब उनके पति ने उनकी मदद की तब उन्हें आराम मिला। जेनिफर के पति ने बताया कि उनके लिए ऐसा करना अजीब था।
पती की हो रही काफी तारीफ
जेनिफर के पति ने बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे उनकी पत्नी को सांप ने डस लिया है और वह उसके जिस्म से जहर निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग जेनिफर के पति की काफी तारीफ कर रहे हैं।