नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में देश को संबोधित करने वाले हैं। पीएमओ ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर देश के नाम संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी क्या बोलेंगे। माना जा रहा है कि वह कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कुछ हिदायतें दे सकते हैं। दरअसल देश में बीते कुछ दिनों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़े हैं। यही नहीं यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू समेत कुछ पाबंदियां भी लगाई हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने भाषण में क्या ऐलान करते हैं।
हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी बूस्टर डोज
हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जाएगी। इसकी शुरुआत 10 जनवरी, 2022 से लगनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 साल से अधिक आयु के लोगों को भी बूस्टर डोज का विकल्प दिया जाएगा। वे डॉक्टर की सलाह पर इसे ले सकेंगे।
3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
फिलहाल ओमिक्रॉन की चर्चा जोरों पर चल रही है। इस पर दुनिया भर के अनुभव अलग-अलग हैं। लेकिन हमारे वैज्ञानिक पूरी तरह सतर्क हैं और इस पर नजर रख रहे हैं। दुनिया भर के अनुभवों को देखते हुए आज कुछ निर्णय लिए गए हैं। आज अटल जी का जन्मदिन भी है और क्रिसमस का त्योहार भी है। इसलिए मुझे लगा कि यह फैसला आप लोगों से साझा करना चाहिए। अब 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन देश में शुरू होगा। 3 जनवरी, 2022 से इसकी शुरुआत की जाएगी। इससे स्कूल कॉलेजों में जा रहे बच्चों की और उनके माता-पिता की चिंता भी कम करेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीन लेने के साथ ही सभी लोग सावधानी बरतें। अभी कोरोना गया नहीं है।