कोरोना काल के दौरान लैपटॉप की अहमियत अधिकतर लोगों को समझ आ गई थी, लेकिन आई5 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम वाले लैपटॉप को खरीदने के लिए काफी रुपये खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ खास लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं.
डेल लैटीट्यूट का एक रिफर्बिश्ड लैपटॉप एमेजॉन पर मौजूद है. इस लैपटॉप में 14 इंच का स्क्रीन, एचडी बिजनेस लैपटॉप, कोर आई5 थर्ड जनरेशन प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और, वेबकैम समेत कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. इस प्रोडक्ट पर सेलर द्वारा 6 महीने की वारंटी है. यह लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करता है. इसमें 1टीबी की एचडीडी स्टोरेज मिलती है.
HP Elitebook में 8जीबी रैम और 320 जीबी एचडीडी स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसमें 14 इंच का स्क्रीन है और यह विंडोज 10 प्रो पर काम करता है. इसमें आर 5 ग्राफिक्स मिलता है. साथ ही इसका वजन 1.90 किलोग्राम है. इसकी कीमत 22799 रुपये है. यह Renewed कंडिशन का लैपटॉप है, जो एक प्रकार का सेकेंड हैंड सेगमेंट है. इस लैपटॉप में सेलर द्वारा 6 महीने की वारंटी है.
लेनोवो लैपटॉप एक्स 260 इंटेल कोर आई3 प्रोसेसेर दिया गया है. इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसमें 12.5 इंच का स्क्रीन दिया गया है. इसका वजन 1.4 किलोग्राम है.
एचपी प्रो बुक 430 जी 1 लैपटॉप को एमेजॉन से खरीदा जा सकता है. साथ ही इसमें 13.3 इंच का स्क्रीन दिया गया है. इसमें आई5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मिलती है. साथ ही 1 टीबी एचडीडी स्टोरेज है. इसकी कीमत 29999 रुपये है.