आज उनका ये संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब देश और विश्व एक बार फिर से कोरोना महामारी और उसके नए खतरे ओमिक्रोन वैरिएंट से दहशत में है। ब्रिटेन, फ्रांस में कोरोना के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं तो वहीं अमेरिका में दो लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। दिसंबर 2019 में जिस महमारी की शुरुआत चीन के वुहान से शुरू हुई थी उससे आज भी दुनिया लड़ती दिखाई दे रही है।
पीएम मोदी अपने हर संबोधन में देशवासियों को कोरोना महामारी के प्रति सचेत रहने की अपील करते आए हैं। शनिवार को भी उन्होंने देश के नाम जो अपना संबोधन दिया था उसमें भी उन्होंने देशवासियों से मास्क का उपयोग करने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने, एक दूसरे से दूरी बनाए रखने और जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों खुराक लेने की अपील की थी। इस बात मन की बात में भी वो इस अपील को दोहरा सकते हैं।