बिलासपुर। जिले से आज एक और आत्महत्या की खबर सामने आ रही है, यहाँ बैंक के प्यून ने ख़ुदकुशी कर ली है। सुबह परजनों ने घर के बाथरूम में फांसी के फंदे पर उसकी लाश लटकते हुए देखा। मृतक ने 2 सुसाइड नोट भी छोड़ है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर निवासी बसंत कुमार यादव(52) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा सहकारी केंद्रीय बैंक में चपरासी के पद पर पदस्थ था। वो वहीं रहता था। मगर कुछ दिन पहले वह रतनपुर स्थित अपने घर आया हुआ था। बसंत के बेटे तुलसी ने बताया कि शनिवार शाम को पिता जी सब्जी लेने गए थे। रात को खाना भी खाया। उसके बाद वह सो गए थे।
सुबह 4 बजे बाथरूम में लटकती मिली लाश
परिवार वालों ने बताया कि तुलसी जब रात को उठा तो बसंत अपने बिस्तर पर नहीं था। इस पर तुलसी ने परिवार वालों को उठाया और बसंत की तलाश की तो सुबह करीब 4 बजे घर के बाथरूम में फांसी के फंदे पर बसंत की लाश लटकी थी। यह देखकर परिवारवाले भी दंग रह गए। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना रतनपुर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को फंदे से उतारा गया।
सुसाइड नोट में कही यह बात
शव की जांच करने में पुलिस को उसके जेब से 2 सुसाइड नोट मिले। जिसमें उसने बैंक मैनेजर विनय साहू पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। नोट में लिखा गया है कि विनय साहू ( मैनेजर ) मुझे प्रताड़ित करता था, मुझे परेशान करता था। इसलिए मेरा हमेशा से मन करता था कि मर जाऊं। वो मुझे धमकी भी दिया करता था। आखिरकार मैं मर रहा हूं। मुझे मेरे परिवार वालों से कोई शिकायत नहीं है। पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।