नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ की फैलती जड़ों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिन पहले तीन बड़े फैसले लिए हैं। इसमें पहला फैसला बुस्टर डोज का है, तो दूसरा 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन का है। कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच ‘ओमिक्रान’ की दस्तक ने दहशत फैला दिया है। लिहाजा अब बच्चों के टीकाकरण के लिए भारत की मोदी सरकार ने जरुरी कदम उठाया है।
जारी आदेश के मुताबिक अब देश में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरु होगी, वहीं रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरु किया जाएगा। बच्चों को टीकाकरण के लिए CoWin ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के अपना नाम रजिस्टर करा सकेंगे। CoWin ऐप के जरिए जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं होंगे, उन्हें 10वीं का मार्कशीट भी लगाने की अनुमति होगी, इसमें किसी तरह की अड़चन नहीं आएगी।
15 से 18 साल के बच्चों की संख्या 7 से 8 करोड़ के बीच है। इन्हें अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) की डोज दी जाएगी। कोवैक्सीन को सरकार ने 12 से 18 साल के बच्चों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।