रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक बार फिर भाजपा पर सीधा हमला किया है। इस बार हमले की वजह कालीचरण महाराज हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी को लेकर टिप्पणी करते हुए नाथूराम गोड़से को प्रणाम किया था। इसके साथ ही देश के इतिहास और महात्मा गांधी को संबद्ध करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस पर भाजपा को आड़े हाथ लिया है और निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक भाजपा के नेताओं की तरफ से कोई बयान क्यों नहीं आया? सीएम बघेल ने पूछा कि अभी तक भाजपा नेताओं ने मौन क्यों साधा हुआ है।
सीएम बघेल ने कहा कि यह शांति की धरती
सीएम बघेल ने कहा कि यह शांति की धरती है, प्रेम और भाईचारे की भूमि है। यहां पर अहिंसा और उन्माद की बातें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सीएम ने कालीचरण महाराज पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने महात्मा गांधी के खिलाफ जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह उनकी मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
सख्त प्रशासनिक कार्रवाई होगी
सीएम बघेल ने दो टूक कहा कि इस मामले को लेकर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि एफआईआर हो चुका है, और अब विधिसम्मत कार्रवाई के लिए प्रशासन सख्त कदम अख्तियार करेगा। उन्होंने कहा कि समाज में जहर घोलने वालों के खिलाफ हर तरह की सख्ती की जाएगी।