न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर देश और दुनिया के लोग उतावले हैं, तो दूसरी तरफ कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ की वजह से केंद्र सहित राज्यों की सरकारें भी दहशतजदा हैं। नए कैलेंडर ईयर के बाद एक बार फिर त्यौहारी सीजन की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में देश को इस महामारी से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी बेहद अह्म है, जिसे देश की जनता को समझना जरुरी है।
सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि महज 35 दिनों के भीतर ‘ओमिक्रान’ ने 116 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। तो वहीं भारत के 19 राज्य इसकी चपेट में आ चुके हैं। इस नए वैरिएंट ने अब तक देश के 519 लोगों को प्रभावित किया है। इस वक्त यह संख्या भले ही कम लग रही है, लेकिन जिस तेजी से ‘ओमिक्रान’ पसर रहा है, आंकड़े लाखों में तब्दील हो जाएंगे और पता भी नहीं चलेगा।
वर्तमान हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के प्रशासनिक मुखियाओं को पत्र जारी किया है, जिसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि राज्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन की है, लिहाजा LOCK DOWN जैसे सख्त प्रतिबंध पर राज्य की सरकारें खुद कड़े फैसले लेने के लिए सक्षम हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि त्यौहारी सीजन के बीच ‘ओमिक्रान’ और कोरोना से बचाव के लिए सख्ती आवश्यक है। यदि इसमें चूक होती है, तो भविष्य में दिक्कतें बढ़ सकती हैं। लिहाजा तत्काल आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं।