ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगू जिले में गैस लीक होने के कारण मंगलवार को तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि यह घटना गुलशन कालोनी के एक घर में हीटर से गैस लीक होने कारण हुई है। बचावकर्मियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ठंड होने के कारण घर के सभी लोग हीटर लगाकर सो रहे थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि लीक होने के कारण गैस पूरे घर में फैल गई थी और इससे लोगों की मौत हो गई।
बसों की टक्कर में 2 की मौत, 15 लोग घायल
एक अन्य हादसे में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में विपरीत दिशाओं से आ रही दो यात्री बसों की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दुर्घटना दक्षिणी प्रांत के जमशोरो जिले के मंझंद इलाके में मंगलवार सुबह हुई। पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया ने बताया कि एक बस पाकिस्तान के कराची के दक्षिणी पोर्ट से पूर्वी पंजाब क्षेत्र की ओर जा रही थी और दूसरी बस सिंध के लरकाना जिले से कराची जा रही थी।