नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली सोमवार रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पाए जाने के बाद से गांगुली आइसोलेट हो गए हैं। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक गांगुली की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि गांगुली की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं ‘ओमिक्रान’ की चिंता के चलते उनका सेम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि 49 साल के सौरव को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर लगातार उनकी देखरेख में लगे हैं। सौरव के कोरोना सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच की जा सके। बता दें कि उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे।
लगवा चुके हैं दोनों डोज
सौरव गांगुली को कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी है, इसके बावजूद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सौरव इस साल दूसरी बार अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले इसी साल जनवरी के महीने में हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। सौरव गांगुली को तब एक महीने में दो बार angioplasty करवानी पड़ी थी।
फिर देश में कोरोना की रफ्तार
देश में कोरोना ने एक बार फिर तेजी का रूख अपना लिया है। डेल्टा वैरिएंट के साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ने देशवासियों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। भले ही ‘ओमिक्रान’ के लक्षण खतरनाक नहीं हैं कहा जा रहा है, लेकिन भविष्य को लेकर चिंता स्वाभाविक है। खासतौर पर बच्चों को इससे काफी ज्यादा नुकसान की आशंका है।