नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए आज केंद्र सरकार ने वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि बूस्टर डोज 60 से अधिक उम्र वालों को लगेगी. गंभीर बीमारी वाले भी बूस्टर डोज के दायरे में आएंगे. इन लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए किसी भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी.