भिलाई। स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित 43 इंटरनेशनल डेल वेल्स चेस टूर्नामेंट में भिलाई के धनंजय ने उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के प्रदेश महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने स्पेन के बार्सिलोना में खलने गए भिलाई के एस. धनंजय से मुलाकात कर उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं।
श्री होरा ने कहा की ये ख़ुशी की बात है की बार्सीलोन में प्रदेश के खिलाडी ने विदेश में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही इस मौके पर श्री होरा ने एस. धनंजय को ट्रॉफी दे कर सम्मान भी किया।
श्री होरा ने ऑल इंडिया चेस संघ को भी बधाई देते हुए आगे भी इसी तरह नए खिलाड़ी उभर कर देश और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करते रहें इस लिए आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कराते रहें के लिए प्रोत्साहित किये।
बता दे की प्रथम बोर्ड पर खेल रहे एस धनंजय का मुकाबला भारत के ही ओजस कुलकर्णी के साथ रहा दोनों के मध्य बाजी की शुरुआत स्ट्रोलट्ज़ अटैक सिसिलियम से हुई। दोनों ही खिलाड़ियों ने बिना जोखिम उठाए 32 वी चाल पश्चात आपसी सहमति से मैच ड्रॉ कर ली । पूरे खेल के दौरान दोनों ही खिलाड़ी मोहरों का एक्सचेंज करते रहे । आखिरकार विशेष पान एंडिंग में स्पष्ट परिणाम नजर नहीं आते देख दोनों खिलाड़ी आपस में ड्रॉ हेतु सहमत हो गए । उक्त स्पर्धा में धनंजय ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर ना सिर्फ शतरंज प्रेमियों का दिल जीता वरना प्रदेश व देश का अभिमान विश्व पटल पर बढ़ाया इनकी सफलता पर प्रदेश के सभी जिला शतरंज संघ और वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ियों तथा उनके इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं ।