जशपुर। जशपुर जिले के बग़ीचा थाना में एक 55 वर्षिय अधेड़ के ऊपर हाई वोल्टेज करेंट की तार टूट कर गिरने से अधेड़ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी है। घटना की विवेचना कर रहे बग़ीचा पुलिस के रामानुज पांडेय ने बताया कि ग्राम पसिया का अधेड़ परसों याने 26 दिसंबर दोपहर को अपने मवेशियों को लेकर चराने हेतु गांव के मैदानों में निकला था। थोड़ी देर बाद अन्य मवेशी चरा रहे लोगों को अपने गाय बैल को देखने की बात को बोलकर घर किसी काम से आ गया।
also read : कोरोना के खिलाफ 1 ही दिन में 3 बड़े ऐलान, दो नई वैक्सीन और एक एंटी वायरल दवा को मिली मंजूरी
शाम तकरीबन 4.30 बजे अधेड़ अपने मवेशियों को लेने घर से काम निपटाकर निकला, तो उसकी बदकिस्मती कहें या मौत की चाल ! जब वह चराई क्षेत्र में विधुत विभाग के 11000 हाई वोल्टेज तार के नीचे से गुजर रहा था, तभी अचानक खम्बे से गुजरे हाई वोल्टेज तार उसके कंधे ऊपर गिर गया, अधेड़ ने किसी तरह कंधे से तार को हटा तो लिया, पर कंधे से उतरकर उसके बाएं पैर में चिपक गया,जिस हाई वोल्टेज तार की जद में आने से अधेड़ की झुलसने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के काफी देर बाद विधुत लाइन बंद करा कर, शव का पंचनामा कार्यवाही कर पुलिस ने लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।