ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। झारखंड की हेमंत सरकार आज दो साल पूरा कर रही है। इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम शुरू हो गया है। मंच पर राज्यपाल रमेश बैस समेत सीएम हेमंत सोरेन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद हैं।
गरीबों को पेट्रोल-डीजल पर 25 रुपये की छूट
वहीँ CM हेमंत सोरेन ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि राज्य में गरीबों को पेट्रोल और डीजल पर 25 रुपये की छूट मिलेगी। लेकिन इस सस्ते पेट्रोल-डीजल का लाभ सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा। मुख्यमंत्री सोरेन ने बताया है कि 26 जनवरी से झारखंड में बीपीएल कार्ड धारकों को पेट्रोल और डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा।
बता दें कि झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन भी लगातार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें घटाने की मांग कर रहा था। एसोसिएशन सरकार से पेट्रोल पर 5% वैट घटाने की मांग कर रहा था। उनका कहना है कि अगर सरकार वैट की दर 22% से घटकर 17% कर दे तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एसोसिएशन का कहना था कि झारखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में डीजल की कीमत कम है। ऐसे में झारखंड से चलने वाले वाहन पड़ोसी राज्यों से डीजल भरवा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें नुकसान हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। महंगाई अब धरती पर नहीं चांद पर है। पहले लोग झोला भरकर राशन और सब्जी लाते थे, अब छोटी प्लास्टिक की थैली में ला रहे हैं।
साथ ही राज्य में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की शुरूआत होगी। इसके माध्यम से स्टूडेेंट्स को अब ऋण लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वहीँ झारखंड में जल्द ओल्ड पेंशन की शुरुआत भी होगी।