मुंबई। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के साथ आए दिन सरकारों की चिंता भी बढ़ रही है। कई राज्य एहतियात बरतते हुए पाबंदियां लगा रहे हैं। पूरी दुनिया में नए साल को लेकर भी उत्साह है, ऐसे में महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग (Home Department) की तरफ से 31 दिसंबर की रात यानी नए साल (New Year Celebration) के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।
कुछ ऐसी रहेंगी पाबंदियां
- नए साल के जश्न को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने पर पाबंदी
- आतिशबाजी पर रोक
- नए साल पर सड़कों पर भीड़ जुटने पर रोक
- समुद्र तट, गार्डन, सड़कों पर भीड़भाड़ ना हो
- गेट-वे आफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी परी भीड़ ना हो
- 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के और 10 वर्ष से कम उम्र के लोग 31 दिसंबर की रात घरों से बाहर ना निकलें
- ओपन ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रमों में 25% क्षमता तक ही अनुमति
- हॉल या बंद सभागृह में 50% क्षमता को ही अनुमति
महाराष्ट्र में लागू हैं ऐसी पाबंदियां
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने ओमिक्रॉन के चलते नए दिशानिर्देशों की घोषणा की थी। उसके मुताबिक राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर 5 से ज्यादा लोगों को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। इनडोर शादियों में अधिकतम 100 लोगों और आउटडोर शादियों में अधिकतम 250 लोगों को अनुमति है।
महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हाल के लिए 50% क्षमता की अनुमति है। अन्य सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों में भी उपस्थित लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए और खुली जगह में यह संख्या 250 से अधिक या स्थान की क्षमता का 25% जो भी कम हो से अधिक नहीं होनी चाहिए। रेस्तरां, जिम, स्पा, सिनेमा हाल 50% की क्षमता पर संचालित होंगे। उन सभी को अपनी पूरी क्षमता के साथ-साथ 50% क्षमता भी घोषित करनी होगी।
तेजी से पैर पसार रहा ओमिक्रॉन
आपको बता दें कि भारत में कोविड के साथ ही इसके नए वर्जन यानी ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नए वायरस के कुल मामले 780 के पार हो चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 77,002 एक्टिव केस हैं। ओमिक्रॉन डबल वैक्सीन ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी करते हुए नाइट कर्फ्यू के साथ ही कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. अगर इन मामलों में इसी तरह की तेजी बरकरार रही, तो अलर्ट को अपग्रेड करते हुए इन पाबंदियों को बढ़ाने की भी योजना है. इसी तरह के कदम कई राज्यों द्वारा उठाए जा रहे हैं ताकि हालात को खराब होने से रोका जा सके. इस बीच सभी को कोविड व ओमिक्रॉन के लक्षणों को लेकर चौन्नना रहने व तुरंत जांच करवाने की जरूरत है.